IPL-2024: चेपॉक के मैदान पर CSK का शानदार Record रहा है। Chennai के गेंदबाज हमेशा से यहाँ विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करते आ रहे हैं ।
Playing xi CSK -(expected) : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
Playing xi GT -(expected) : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन।
IPL-2024:
आज का मुक़ाबला चेन्नई और गुजरात के बीच शाम 7.30 बजे से चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों ही टीम इस IPL सीजन में एक एक मैच जीत चुकी है।चेन्नई ने अपने पहले मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे को 6 विकेट से जबरदस्त शिकश्त दी थी जबकि गुजरात ने मुंबई इंडियंस को करीबी मुक़ाबले में 6 रन से हराया । दोनों ही टीम की नज़र इस सीजन में अपने दूसरे जीत पर होगी ।
Pitch report:चेन्नई की पिच का मिजाज धीमा होने के कारन यहाँ बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है । यहाँ स्पिनर्स के साथ साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है । यहाँ अगर बल्लेबाज थोड़ी देर बल्लेबाजी कर लेता है तो फिर उसके लिए बैटिंग करना आसान हो जाता है । रविंद्र जडेजा जैसे आल – राउंडर यहाँ काफी कारगर साबित होते हैं।