CSK ने Gujrat Titans को 63 रन से शिकश्त दी। शिवम दुबे बने Man Of The Match.
Rituraj Gaikwad की कप्तानी वाली CSK ने पहले बैटिंग करते हुए शिवम दुबे के 23 गेंद में 51 रन ,Rachin Ravindra के 20 गेंद में 46 रन और कप्तान Rituraj Gaikwaad के 36 गेंद में 46 रन की paart के बदौलत 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Gujrat titans के Rashid Khan ने 49 रन देकर 2 विकेट ,Sai kishore ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट और Spencer Johnson ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया।
इसके जबाब में Gujrat Titans ने Sai Sudarshan के 31 गेंद में 37 रन ,David Miller के 16 गेंद में 21 रन Wriddhiman Saha के 17 गेंद में 21 रन के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
CSK के Tushar Deshapande ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट , Deepak Chahar ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और Mustafizur Rahman ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।